Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राज्य हज समिति के सदस्य बने हाजी नफीस कुरेशी व सभासद अकरम अली

राज्य हज समिति के सदस्य बने हाजी नफीस कुरेशी व सभासद अकरम अली

रुड़की। ( बबलू सैनी ) राज्य हज समिति द्वारा भाजपा नेता हाजी नफीस कुरैशी को सदस्य नामित किया गया।
सनद रहे कि आचार संहिता लगने से एक घंटा पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पेंडिंग कार्य निपटाते हुए कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया। इसी क्रम में उन्होंने अपने बेहद करीबी हाजी नफीस कुरैशी को राज्य हज समिति का सदस्य नामित किया। साथ ही कलियर नगर पंचायत के सभासद अकरम अली को भी राज्य हज समिति में नामित किया। इस मौके पर हाजी नफीस कुरैशी ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुस्लिम हित की सोच रखते हुए राज्य हज समिति का दोबारा से गठन किया और मुस्लिम कार्यकर्ताओं को समिति में सदस्य बनाकर सम्मान देने का काम किया। बता दें कि हाजी नफीस कुरैशी पूर्व में भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। वह पिछले काफी समय से भाजपा में रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर हाजी तनवीर कुरैशी, मुसर्रत कुरैशी, अतीक कुरैशी, सलीम कुरैशी, पत्रकार रियाज कुरैशी, आफताब आलम, रिजवान कुरैशी, हाजी नौशाद अली के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें पफोन पर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share