रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आगामी 14 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। इसी कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका मंगलौर ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नगर पालिका ने एक टीम का गठन किया है। जिसमें दो अधिकारी और चार सुपरवाइजर शामिल किए गए हैं। पालिका क्षेत्र में रोड लाइट के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य भी नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
आगामी 14 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले को देखते हुए नगर पालिका ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अपनी एक टीम का गठन किया गया है, जो कि कांवड़ मेले के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहेगी। इसके अलावा आपदा के समय भी यह टीम काम करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि श्रावण मास के कांवड़ मेले में नगर पालिका की अहम भूमिका रहती है। हाईवे से होकर गुजरने वाले शिव भक्त कांवड़ियों को हर प्रकार से सुविधा मिल सके। इसके लिए नगर पालिका ने पूरी योजना तैयार की है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक नोडल अधिकारी, एक सहायक नोडल अधिकारी तथा चार सुपरवाइजर शामिल किए गए हैं। टीम का नोडल अधिकारी अवर अभियंता गुरुदयाल सिंह को बनाया गया है। जबकि सहायक नोडल अधिकारी के रुप में सफाई निरीक्षक आदेश कुमार को बनाया गया है। इनके अलावा चार अन्य कर्मचारी भी टीम के सदस्य रहेंगे। ईओ ने बताया कि नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए हाईवे पर कोतवाली से लेकर नहर पुल तक जितनी भी लाइटें देखी जाएगी, की उसमें कोई बंद तो नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेले के दौरान शिव भक्तों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी के टैंकर लगाए जाएंगे। मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली का कहना है कि कांवड़ मेले में शिव भक्तों का स्वागत करने के लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी कर्मचारी लापरवाही करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share