रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कलियर क्षेत्र के धनोरी में श्मशान घाट के पास एक खेत में मृत गुलदार मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मृत गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तो वही सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए उसे चिड़ियापुर में भिजवा दिया गया। धनोरी क्षेत्र के जंगल मे मिले गुलदार के शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
बताया गया है कि सुबह धनोरी क्षेत्र के जंगल में ग्रामीणों को श्मशान घाट के पास एक गुलदार मृत अवस्था में दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिस पर विभाग में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर भिजवा दिया गया। हालांकि गुलदार की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। जिसकी स्थिति पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
वही रेंजर विनय राठी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रकरण संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।