रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह ) आजाद समाज पार्टी के रुड़की विधानसभा सीट से प्रत्याशी भाई गुलबहार के चुनाव में बहार आनी शुरू हो गई हैं। दरअसल वह पिछले लंबे समय से रुड़की में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने में लगे हुये हैं तथा इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत सभी दलों को एक ही थैली का चट्टा-बट्टा बताया। उन्होंने कहा कि सरकारें आई और गई, इन्होंने केवल जनता को छलने का काम किया और उनके हक-हकूक की लड़ाई को भूल गये। गुलबहार ने कहा कि वह राष्ट्रीय चन्द्रशेखर आजाद की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। एक चन्द्रशेखर आजाद वह थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये और एक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद हैं, जो जनता के दुःख-दर्द को दूर करने के लिए कांग्रेस और भाजपा जैसे दलों से टक्कर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण/शहरी अंचल में ऐसी अनेक समस्याएं हैं, जो आजादी के बाद से आज तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का सपना है कि गरीब जनता को महंगाई से निजात मिलें, उन्हें उनके हक-हकूक मिले। यही लड़ाई लड़ने के लिए वह विधानसभा चुनाव में आये हैं। जनता का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से 24 घंटे जनता की सेवा करने का काम करेंगे। गुलबहार ने कहा कि अन्य दलों के लोग आपको बहकाने के लिए आयेंगे, उनके झांसे में न आये और आसपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में आने वाली 14 फरवरी को मतदान करें। जब सत्ता में हमारी भागीदारी होगी, तो हिस्सेदारी भी होगी। कहा कि आसपा के बिना उत्तराखण्ड में कोई भी दल सरकार नहीं बना पायेगा। पिछले दिनों नेहरू स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली ने साबित कर दिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पार्टी से जुड़ने के लिए पहंुचे। इस दौरान जहां-जहां भी गुलबहार जा रहे हैं, लोग उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर रहे हैं। साथ ही जनता ने उन्हें भरोसा दिया कि इस विधानसभा चुनाव में रुड़की सीट से उन्हें भारी मतों से जिताकर देहराूदन की पंचायत में भेजेंगे। इस दौरान लोगों ने चन्द्रशेखर आजाद जिंदाबाद, गुलबहार जिंदाबाद के नारे लगाये। वहीं भारी जनसमर्थन मिलने से गुलबहार बेहद गदगद दिखाई दिये।