रुड़की। ( बबलू सैनी ) प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने जीएसटी विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया। साथ ही बताया कि लक्ष्य बनाकर जीएसटी की टीम कुछ व्यापारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। जीएसटी टीम की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हडकंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने अपने प्रतिष्ठान ही बंद कर दिये।
व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी ने बताया कि जब जीएसटी विभाग की छापेमारी शुरू हुई, तो व्यापारियों को लगा कि जीएसटी राज्य कर विभाग की टीम व्यापारियों के साथ बैठक करने आई हैं। लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। विगत दिनों ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ज्वाईंट कमीशनर कार्यपालक से मिला था और उनसे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के सर्वे बंद करने की अपील की थी। लेकिन आज हुई विभाग की ओर से छापेमारी से व्यापारियों में खासी नाराजगी हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जीएसटी कर विभाग की बदले की कार्रवाई हैं। उन्होंने कार्रवाई के दौरान ही अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने और व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बाजार बंद कर दिया। वहीं जीएसटी के अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि जीएसटी कर की टीम बाहर से आई हुई हैं, उनके पास कर की चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जिसके आधार पर ही कार्रवाई की जा रही हैं। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि जो व्यापारी सही ढंग से व्यापार कर रहा हैं, उसे कोई परेशानी नहीं हैं। परंतु कर की चोरी करने वाले व्यापारियों को बख्शा नहीं जायेगा।