रुड़की। रुड़की जीआरपी के इंचार्ज एसआई अमित कुमार का कोरोना महामारी के चलते दुःखद निधन हो गया। उनके निधन का समाचार जब गांव में पहंुचा, तो शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग मृतक दरोगा के आवास पर पहंुचे और उनके पिता व परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।
बताया गया है कि दरोगा अमित कुमार बेहद ईमानदार, प्रतिभावान व अच्छी छवि के सब-इंस्पेक्टर थे। वह 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुये थे तथा कई स्थानों पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी और मौजूदा समय में वह रुड़की जीआरपी सब स्टेशन का कार्यभार देख रहे थे।
उन्हें कोरोना महामारी के चलते ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनका उपचार चल रहा था। जहां वह कोरोना से जंग हार गये। उनके निधन पर तमाम पुलिस अफसरों व जीआरपी के जवानों ने गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार भी खूंडेवाली गांव पहंुचे और परिजनों से दुःख बांटा। इस दौरान उन्होंने बताया कि एसआई अमित का पार्थिक शरीर सुबह 4ः00 बजे के आस-पास गांव में पहंुचेगा तथा 8ः30 बजे राजकीय सम्मान के साथ गांव में स्थित शमशान में उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा। इस खबर से इलाके के लोग बेहद दुःखी हैं।