रुड़की। सोमवार की सुबह खूंडेवाली गांव में रुड़की जीआरपी में तैनात रहे दरोगा अमित कुमार का राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
रविवार को दरोगा अमित चौधरी (39) रुडकी जीआरपी के इंचार्ज थे तथा वह 13 मई से कोविड-19 से संक्रमित थे। उनका उपचार ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में चल रहा था और उपचार के दौरान ही उन्होंने रविवार को अन्तिम सांस ली। सोमवार तड़के उनका शव पैतृक गांव खूंडेवाली में पहुुंचा। तो हर किसी की आंखों से आंसू बह निकलें। जब उनकी शव यात्रा घर से निकली, तो लोग अपने को रोक नहीं पाये और अपने प्रिय की अन्तिम यात्रा में रोने लगे। वहां जीआरपी पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ ही झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार समेत सैकड़ों गणमान्य लोग व ग्रामीण शमशान घाट पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने शोक का बिगुल बजाया और अपने जवान को अन्तिम सलामी दी। तत्पश्चात् एसपी जीआरपी मनोज कात्याल, सीओ व थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र कुमार द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपने जवान को अन्तिम विदाई दी। बाद में मृतक के बेटे द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई। बताया गया है कि दरोगा अमित चौधरी बेहद मिलनसार, ईमानदार छवि के अधिकारी थे। उनके पास जो भी पीड़ित आया, उसकी हरसंभव मदद की तथा किसी को निराश नहीं लौटाया। मृतक अमित कुमार अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हैं तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहंुचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। उनके निधन पर समाजसेवी डॉ. गौरव चौधरी, विधायक देशराज कर्णवाल, वैजयंती माला, अरविंद प्रधान, मो. आदिल फरीदी, पं. हितेष शर्मा, विवेक चौधरी, डॉ. जोध सिंह, राजीव चौधरी, डॉ. दिनेश त्रिपाठी, पार्षद सतीश शर्मा, भगत सिंह चौधरी, राजेन्द्र प्रधान, वीरेन्द्र जात्ति, आप नेता राजू विराटिया, इंजी. चौ. कटार सिंह, प्रधान बाबूराम त्यागी, एड. बृजमोहन त्यागी, डॉ. सुरेश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, तपन सुशील, संदीप तोमर, मनोज अग्रवाल, बबलू सैनी, अनिल त्यागी, अरूण कुमार, लियाकत कुरैशी, दुष्यंत शर्मा, केपी सिंह आदि गणमान्य लोगों ने दरोगा अमित कुमार की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया तथा परमपिता परमेश्वर से कामना की गई कि वह अपने चरणों में इस आत्मा को स्थान दें और पीड़ित परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।