रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का एक व्यापारी विगत 2 दिन से अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जिसकी गुमशुदगी के लिए लापता हुए व्यापारी के भाई ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लापता हुए अपने भाई की तलाश के लिए गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। जिस पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने लापता व्यापारी के भाई की गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी की कार्रवाई शुरू कर दी।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी रवि कुमार गुलाटी उर्फ जिम्मी की रुड़की नेहरू स्टेडियम के पीछे प्रोविजन स्टोर की दुकान है। इसी दुकान पर उनके बड़े भाई सुरेंद्र कुमार गुलाटी ;45द्ध अपनी दुकान पर अपने भाई के साथ बैठा करते थे। 15 दिसंबर दिन गुरुवार की शाम को सुरेंद्र कुमार गुलाटी अपने मोबाइल फोन को घर में रख कहीं निकल गया जिसके बाद वह देर शाम तक जब घर नहीं लौटा, तो घर वालों को उसकी चिंता सताने लगी। जिस पर उनके छोटे भाई रवि गुलाटी ने अपने परिजनों के साथ उनके जानने वाले लोगों से उनके बारे में जानकारी ली, तो उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद रवि कुमार ने अपने भाई की तलाश के लिए गंगनहर कोतवाली पहुंचकर लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराने की बात कही। जिस पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने लापता हुए व्यापारी के भाई की गुमशुदगी दर्ज कर ली और तलाश में जुट गई। लापता व्यापारी के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। लापता व्यापारी की तलाश हेतु जगह-जगह टीमें लगाई गई है। जिनके द्वारा व्यापारी के घर के आसपास में उनके आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस द्वारा चेक किए जा रहे है। साथ ही पुलिस द्वारा लापता व्यापारी की फोटो और उसके हुलिए के संबंध में पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराए गए हैं।