रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा कस्बे में श्रीराम नवमी के पर्व पर श्रीरामचंद्र जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में नामी बैंड बाजे व साज-सज्जा को देखने के लिए नगर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
झबरेड़ा कस्बा में रामचंद्र जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का अयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री डाक्टर गौरव चौधरी व क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र ने झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए इकबालपुर रोड व गुरुकुल मार्ग से गुजरी। यात्रा में श्रीरामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण, शिव-पर्वती, राधा-कृष्ण, भगवती मां व अन्य झांकियो को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। रजनीश सिंघल ने बताया कि हमें आदर्श पुरुषोत्तम राम के त्याग, तपस्या व पिता की आज्ञा जैसे आदर्शो को दैनिक जीवन में उतारना होगा। उनकी झांकियो से नई पीढ़ी को एक आदर्श वादिता की सीख मिलती है। रजत सिंगल ने बताया कि शोभायात्रा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंड बाजे को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका निर्णय अनुशासन समिति लेगी। इस दौरान राहुल गर्ग, पवन सैनी, नवीन, राजू, आशीष गर्ग, अतुल, ब्रिजेश कुमार, अजब सिंह, रजत सिंगल, अंकुर, शरद सिंगल, विकास मित्तल, अमित कुमार, शिवकुमार, सौरभ मित्तल, संजय मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, राकेश गर्ग, अंकित गर्ग, अंशुल गर्ग, बिट्टू व शुभम आदि मौजूद रहे।