रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज गणतंत्र दिवस गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला में सरस्वती पूजन और ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष और पंजाबी सभा की महानगर अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने प्रतिभाग किया। प्रबंध समिति के सदस्यों तथा प्रधानाचार्य सरिता देवी ने सरस्वती पूजन कर सभी महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् सभी ने मिलकर ध्वजारोहण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो आजादी की सांस हम ले रहे हैं, यह हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत का परिणाम है। श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि प्रथम बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वह दिन था, जब हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून हैं और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है। विद्यालय के प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति ने सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सत्य के मार्ग पर चलने का आहवान किया। संस्थापक सत्येंद्र तोमर ने छात्रों को बताया कि यह संविधान ही है, जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है। संरक्षक डाॅ. आईडी कंसल ने छात्रों से परीक्षा में और अधिक मेहनत करने के लिए कहा तथा पिछले परिणामों पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप कुछ धनराशि देकर सम्मानित भी किया। प्रधानाचार्या सरिता देवी ने सभी छात्रों से वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगवाए। इस अवसर पर विद्यालय में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये, जिन्हें अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, बबीता, शालिनी गुप्ता, शेफाली आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share