रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति एवं अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अंतर्गत सभी 15 काॅलोनियों के सहयोग से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यक्रम अध्यक्ष रविन्द्र चैधरी, दोनों समितियों के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला एवं विशिष्ट अतिथियों एवं सभी काॅलोनियों के अध्यक्षों, महिला अध्यक्षों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में 15 वर्ष से 85 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं ने प्रस्तुती देकर समां बांध दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि डाॅ. निशंक द्वारा अशोक नगर क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान एवं रेलवे के रास्ते के संबंध में रेल मंत्री से वार्ता कर समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही रेलवे ओवरब्रिज क्यों नहीं बन पाया, इस पर भी शीघ्र कार्यवाही होगी। सेना द्वारा काॅलोनीवासियों के मार्गों को खोलने हेतू सेना प्रमुख रक्षामंत्री से मिलकर शीघ्र समाधान करवाया जायेगा। कार्यक्रम में ‘मठु-मठु हीट’-सुप्रयिा, वैष्णी, ‘कन जे मुरली’ प्रतिमा, सुनीता कुमार, ‘म्यार गढ़ देश’ कविता रावत, ‘रुपसा रामोली’ साधना, कंचन नेगी, स्वाति, रश्मि, ज्योति, ‘जय बद्री जय केदार’ पर्वती रावत द्वारा सुंदर प्रस्तुती दी गई, जिसे देख श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये। वहीं युवा संगठन द्वारा अंकिता भंडारी कांड की नाटिका प्रस्तुत कर दोषियों को सजा देने की मांग की गई। इसके अलावा रिमिक्स सोंग में ममता चैहान, भारतीय मेघवाल द्वारा सुंदर प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम में गौर सिंह भंडारी अध्यक्ष आदर्श शिवाजी काॅलोनी, श्रीमति संतोषी राणा महिला अध्यक्ष देव सिंह रावत अध्यक्ष शिवाजी काॅलोनी, नंदा एरी महिला अध्यक्ष, मीना कठायत न्यू आदर्श शिवाजी काॅलोनी, रमेश चन्द्र कुमाउनी, बिजेन्द्र हेमदान, संग्राम सिंह रावत, श्रीमति संगीता देवी, महीपाल सिंह रावत, रेखा नेगी, नित्यानंद जुयाल, सुलोचना देवी रावत, राकेश भट्ट, दुर्गा बहादुर, अमर सिंह, नरेन्द्र सिंह धामी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share