रुड़की।
बुधवार को सुबह 10:30 बजे कचहरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जीपीडब्ल्यूओ रुड़की की ओर से पांच-पांच किलो के आटे के पैकेट गरीबों में वितरित किए गए।
इस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रेजरी अधिकारी शेफाली गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि वास्तव में उक्त कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। ताकि कोविड कर्फ़्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।
इस कार्यक्रम में जीपीडब्ल्यूओ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद, बलराम चौहान, गोवर्धन दास गुप्ता के विशेष प्रयासों से उक्त कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर केपी सिंह, भारती गुप्ता, संतोष चौधरी, विजय भार्गव, सतवीर सिंह राणा अध्यक्ष मंदिर समिति आदि शामिल रहे।