रुड़की।
उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल प्रभारी रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ रहे स्वर्गीय रामबिहारी गुप्ता के आकस्मिक स्वर्गवास पर गहन दुख एवं शोक संवेदनाएं देने रुड़की सिविल लाइंस जादूगर रोड स्थित सचिन गुप्ता के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आज इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और वह हमेशा इस परिवार के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामबिहारी गुप्ता लगातार कई दशकों से कांग्रेस की सेवा कर रहे थे। उनके जाने से कांग्रेस को बहुत भारी क्षति हुई है, जो अपूरणीय है। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं और आशा करते हैं कि कांग्रेस के लिए निरंतर जो सेवा वह करते रहे, उसको सचिन गुप्ता एवं उनका परिवार आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात स्वर्गीय श्रीराम बिहारी गुप्ता से अक्सर जोगेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत व धारचूला में होती रहती थी। वह बहुत ही मजबूत, मधुर भाषी, सहयोगी और आशावादी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र में अक्सर अपने कामकाज को देखते हुए पहाड़ों पर ही निवास करते थे। जहां अक्सर उनसे मुलाकात होती थी।वह बहुत ही मेहनती व ईमानदार व्यक्ति थे। कांग्रेस उनके दशकों की सेवा कार्यकाल को सदैव याद रखेगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सचिन गुप्ता को आश्वासन दिया कि वह सदैव उनके किसी भी कार्य के लिए उनके साथ है व किसी भी समय हर सहयोग के लिए वह स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता के परिवार के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, हरिद्वार लोकसभा प्रभारी पंकज सोनकर, मनोज जयंत, लवी त्यागी, रईस अहमद, मनोज कुमार, अमित कुमार सभी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से मुलाकात करते हुए स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता के जीवन पर विस्तार से चर्चा की तथा सचिन गुप्ता से पार्टी की मजबूती के लिए पिताजी के आदर्शो को अपनाकर पूरी निष्ठा से पार्टी की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार