रुड़की।
अब 29 अप्रैल से सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। शासन द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले 1 मई तक कार्यालयों को बंद करने के आदेश जारी हुए थे।
उत्तराखंड शासन के सचिव पंकज पांडेय ने सरकारी कार्यालयों को 1 मई तक बंद करने के फैसले को चन्द पलों में ही बदल दिया। 28 अप्रैल को ही फिर से शासन द्वारा नया आदेश जारी करते हुए बताया गया कि अब 29 अप्रैल से ही सभी शासकीय कार्यालय खोले जाएंगे। यही नहीं सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी पत्र में शासकीय कार्यालय में समूह क और ख के कार्मिकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत और समूह ग एवं घ की उपस्थिति 50% पर सीमित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही महिला कर्मचारी जो गर्भावस्था में हो या फिर उसके 10 वर्ष से कम की संतानों उसे कार्यालय में आने की अनुमति नहीं है वही 55 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को घर से ही कार्य करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार