रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बेहडेकी सैदाबाद में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया हैं। स्वामी हंसानंद ने बताया कि रात्रि 12ः00 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर जलाभिषेक किया जायेगा। इसी कड़ी में गांव के युवाओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व राध भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शाम 5ः00 बजे इकबालपुर रेलवे फाटक से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मौहल्लों से होती हुई बेहडेकी सैदाबाद गांव में
पहंुची और गांव से होते हुए रात्रि 10ः00 बजे के करीब भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पहंुचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कलाकारों ने भगवान शिव व पार्वती का वेश धारण कर सभी का मन मोह लिया। लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसायें और भगवान श्रीकृष्ण की जय-जयकार के नारे लगाये। इस शोभायात्रा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर की साज-सज्जा में गांव की बेटी गिन्नी त्यागी ने सुंदर संजावट में सहयोग किया। मंदिर के मंहत कृष्णानंद गिरी महाराज ने बताया कि ग्रामवासियों का मेले के आयोजन में बड़ा सहयोग मिल रहा हैं। शनिवार और रविवार को दो दिवसीय मेले के साथ ही बड़े दंगल का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा के दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा।