रुड़की।
भारतीय एकेडमी तांशीपुर रुड़की में स्वर्णिम विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा रमेश सोनवानी व सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चैधरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद किया तथा 1971 में भारत की विजय तथा बांग्लादेश की उत्पत्ति के बारे में विचार रखें। साथ ही भारतीय एकेडमी विद्यालय की सड़क, चार दीवारी व अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चैधरी ने एनसीसी कैडेट्स को अपने कर्तव्य तथा राष्ट्र के लिए दिए जाने वाले योगदान की जानकारी दी। साथ ही भारतीय सेना द्वारा 1971 में किए गए पराक्रम की शौर्यगाथा का विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिन्हें देखकर अतिथियों ने कैडेटों की हौंसलाफजाई की। इसके साथ ही हिंदी भाषण के माध्यम से नितिन कुमार ने भारत- पाकिस्तान युद्ध पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट उज्जवल चैधरी ने किया तथा साहस चैधरी ने कविता प्रस्तुत की। वहीं एनसीसी कैडेट रितिका, मनीषा, कनिका, रंजना, वर्णिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अंत में लक्ष्य राठौर, केशव, कनिका ने देशभक्ति गीत सुनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा रमेश सोनवानी ने विधायक प्रदीप बत्रा, प्रतिनिधि शुभम चैधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में उन्होंने सभी कैडेटों, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह बिष्ट, नीरज पुंडीर, सरिता भंडारी, डोली त्यागी, अनुज चैधरी, गौरव, सागर, दामिनी, निधि शर्मा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
स्वास्थ्य
हरिद्वार