रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की के आजाद नगर में गोघा जाहरवीर मेले का आयोजन किया गया। आसपास से पंहुचे श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाकर मन्नतें मांगी। मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं मेले में लगे झूलों का बच्चों ने आंनद लिया और व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया।
कश्यप सभा अम्बर तालाब पश्चिमी समिति की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जहारवीर गोगा के गुग्गा महाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रुड़की और आसपास के क्षेत्रों से निशान लेकर आए श्रद्धालुओं ने जहारवीर महाराज एवं गोगापीर के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। उससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने गुरुवार रात निशान की पूजा अर्चना की। फिर विशाल शोभा यात्रा के साथ निशान लेकर मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर में परिसर में भंडारे का भी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। मंदिर क्षेत्र के समीप लगाए गए विशाल मेले में भी लोगों की भारी भीड़ रही। सभा के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई है और आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सहयोग करने वाले संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशपाल राणा, पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, मेयर गौरव गोयल, राजीव कश्यप, महेंद्र कश्यप, प्रेम चंद कश्यप, विनोद चंद कश्यप, सुमित कश्यप, आकाश, अनिल कश्यप, रविन्द्र कश्यप, राहुल कश्यप, सागर कश्यप, हरीश कश्यप, मोनू कश्यप, आशीष, अभिषेक, वंश, दीपक कश्यप, अंशुल, आशा, अनिल, महेंद्र आदि मौजूद रहे।