रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ी निवासी एक सब्जी व्यापरी ने तीन युवकों पर पांच हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच में मामला आपसी विवाद का पाया। पुलिस को झूठी सूचना देने पर उसका चालान कर दिया गया।
बताया गया है कि सतीश निवासी झबरेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सब्जी का व्यापारी हैं और शाम को जब वह सब्जी बेचकर लौट रहा था, तो तीन युवकों ने उसके पांच हजार रुपये लूट लिये। इस ममाले में पुलिस ने जब व्यापारी से कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला आपसी विवाद का निकला। झूठी सूचना देने पर पुलिस ने व्यापारी का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
वहीं दूसरी ओर गोकलपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि पांच वर्ष पूर्व एकड गांव निवासी निरशल की शादी अंकुर के साथ हुई थी। रविवार की रात को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके वाले भी गोकलपुर गांव पहंुचे और बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहंुची। बताया गया है कि मृतका के दो बेटियां हैं। सूत्र बतातें है कि लगातार दो बेटियों के होने से घर में कलह चल रही थी। इसे लेकर ससुरालिये उसका उत्पीड़न कर रहे थे। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली हैं। तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
अपराध
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार