रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शारदीय नवरात्र पर्व दुर्गा अष्टमी पर रुड़की पश्चिमी अम्बर तालाब स्थित माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में ट्रस्टी सलेख चंद जैन व श्रीमती बिमला देवी के पुत्र मनोज कुमार जैन ने सपत्नी अलका जैन के साथ मंदिर आचार्य आदर्श भारद्वाज व आचार्य आयुष द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधि-विधान दुर्गा अष्टमी पर महागौरी को पँचमर्त से स्नान करा पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् भव्य हवन-यज्ञ समस्त जैन परिवार व भक्तजनों ने कर माता की सामूहिक आरती कर फलाहार व हलवा पूरी व पंचमेवा का भोग अर्पण कर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया।
तत्पश्चात् जैन परिवार ने कंजका पूजन किया। समाजसेवी नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने शारदीय नवरात्र दुर्गा अष्टमी पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ के दौरान लोगों के स्वस्थवर्द्धक रहने व नगर की सुखसमृद्धि की कामना की, ताकि नगर में हमेशा शांति व सुखसमृद्धि स्थापित रहे। पूजा-अर्चना में अंतरिक्ष जैन, अनुज जैन, ईशा जैन, रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, तेजस्विनी, सुधीर शर्मा, रजनी कौशिक, यश जैन, किर्ष जैन, नैना, वर्णिका, उषा मित्तल, सोनू वर्मा, ऋतु वर्मा, अंशिका शर्मा, कीर्ति, परी, सांची कृष्णा, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल आदि शामिल रहे।