रुड़की/धनौरी। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा श्रीमति ऋतु खंडूरी ने कहा कि बालिका शिक्षा आज के परिवेश में बहुत जरूरी है। उन्होंने बालिका शिक्षा क्यों जरूरी है, से संबंधित कुछ तथ्य भी रखे। उन्होने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, चाहे वह लड़कों का जीवन हो अथवा लड़कियों का जीवन। शिक्षा व्यक्ति में एक व्यक्ति को एक बेहतर इंसान में रूपांतरित करने की क्षमता होती है और वह उसे उसके जीवन को बेहतर तरीके से जीने में निपुण बनाती है।
विधानसभा अध्यक्षा आज यहां धनौरी में हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज में विद्यालय संस्थापक डॉ. तेजवीर सिंह सैनी की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति डॉ. एस. फारूख ने कहा कि दिवंगत डॉ. तेजवीर सिंह सैनी का संपूर्ण जीवन शिक्षा व सामजिक सेवा को समर्पित रहा। उन्होने घाड क्षेत्र में बुनियादी व उच्च शिक्षा तथा बालिका विद्यालयों की स्थापना कर समाज के पिछड़े तबके को मुख्यधारा से जोडने का प्रयास किया। उनका समूचा जीवन समाज कल्याण को समर्पित रहा, हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। दिवंगत तेजवीर आजीवन शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार में लगे रहे। उन्होनें जिन उद्देश्यों को लेकर स्कूल की स्थापना की थी, वह सार्थक साबित हुई। घाड क्षेत्र के लिए, संस्थाओं में बालिकाएं व बालक अनवरत् पठन-पाठन का कार्य कर रहे है। निःसंदेह वे सदैव लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। भगवानपुर विधायक श्रीमति ममता राकेश ने कहा कि दिवंगत तेजवीर सैनी आजीवन शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार में लगे रहे। उन्होने जिन उद्देश्यों को लेकर स्कूल की स्थापना की थी, वह सार्थक साबित हुई। घाड क्षेत्र के लिए, संस्थाओं में बालिकाए व बालक अनवरत पठन-पाठन का कार्य कर रहे है। निः संदेह वे सदैव लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होने भविष्य में भी संस्था के सभी शैक्षणिक संस्थानो का सहयोग करने की घोषणा की। निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि विद्या विनय देती है, विनय पात्रता, पात्रता से धन, धन से धर्म और धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि स्व. तेजवीर सैनी के सपनों को आगे बढाना ही संस्था संचालको की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्ही के द्वारा जलायी गयी शिक्षा की ज्योति ही आज घाड क्षेत्र में प्रकाश बन शिक्षा का उजियाला पफैला रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी शिक्षा को समर्पित शख्सियत डॉ. तेजवीर की प्रतिमा पर श्रद्धांजली अर्पित की तथा सभी ट्रस्टियों को शिक्षा ज्योत जगाने के लिये साधूवाद दिया। इससे पूर्व अतिथिगणों ने डॉ. तेजवीर सैनी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर भारत उत्थान एवं विकास ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टियों ने संस्था के विकास का संकल्प लिया तथा डॉ. तेजवीर सैनी के अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का प्रण लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सैनी, श्रीमति वैजयंति माला, संस्कृत अकादमी के सचिव गिरीश अवस्थी, पूर्व शिक्षाधिकारी एन0एस0 राणा, एसपी खाली, डॉ. सुशील उपाध्याय, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, आशीष सैनी, रविराज सैनी, हर्ष सैनी, आदित्य सैनी, सुमन देवी, अंजना देवी, अंकित सैनी, प्राचार्य आदित्य गौतम, डॉ. योगेश योगी, राजकुमार चौधरी, हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज, राजा बाबू इंटर कॉलेज, कोटा मुरादनगर व डिग्री कॉलेज के समस्त स्टॉफ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।