रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जिलेट कंपनी की ओर से छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए चल रहे कार्यक्रम “कर लो सफलता मुट्ठी में” के अंतर्गत आज श्रीमती तारावती इंस्टिट्यूट में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को उनके व्यक्तित्व को विकसित करने एवं साक्षात्कार के लिए तैयारी करने के संदर्भ में जानकारी दी गई। जिलेट कंपनी की ओर से बोलते हुए स्पीकर एवं प्रेरक सुमित कुमार भारद्वाज ने छात्रों को बताया कि उन्हें भविष्य में नौकरी के लिए दिए जाने वाले साक्षात्कार के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करनी पड़ेगी, जिससे वह भविष्य में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके। साक्षात्कार के समय नियोक्ता छात्रों की विषय की जानकारी के साथ-साथ उनकी सॉफ्ट स्किल्स पर भी नजर रखता है। विशेषकर छात्र जीवन के बाद जब प्रथम बार साक्षात्कार दिया जाता है, उस समय साक्षात्कारकर्ता इनका विशेष ध्यान रखता है। इन सॉफ्ट स्किल्स को छात्र जीवन से ही अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें, तो प्रथम साक्षात्कार में ही उनके चयन होने की ज्यादा संभावना रहती है। इस कार्यशाला में छात्रों ने रुचि लेकर अपने प्रश्न भी पूछे, जिनका सुमित कुमार भारद्वाज द्वारा विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया। वक्ता एवं प्रेरक सुमित कुमार भारद्वाज ने संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज शर्मा एवं मुख्य संयोजक विजय अरोड़ा को भी धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के आयोजन में संस्थान से विजय अरोड़ा, दीपक सैनी, मोहम्मद काशिफ, हर्ष अग्रवाल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान का मुख्य सहयोग रहा।