रुड़की। ( बबलू सैनी ) गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर गांव के पास दो व्यक्ति जिनके नाम गुलाब पुत्र लथापथ निवासी भूराहेड़ी व हुसनैन पुत्र नफीस निवासी उपरोक्त थाना पुरकाजी हैं। वह एक पिकेट वाहन में कुछ गौवंश को भरकर गौकशी के लिए सफरपुर गांव में जा रहे है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए दरोगा आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंुचे, लेकिन पुलिस को देखकर चालक व उसका साथी गन्ने के खेतों के रास्ते फरार हो गये, काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिल पाये। जबकि मुखबिर द्वारा उनके नाम उपरोक्त बताये गये। वाहन चैक किया गया, तो चालक की सीट के नीचे से गौकशी के उपकरण, बरामद हुये। साथ ही चार जिंदा गौवंश को बरामद कर उन्हें गौशाला चावमंडी रुड़की में दाखिल कराया गया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार, कां. प्रवीण, योगेश व महिला सिपाही वर्षा शामिल रहे।