रुड़की। ( बबलू सैनी )  पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम ने पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गौवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम/गौकशी टीम को मुखबिर द्वारा कस्बा लंढोरा में सूचना मिली कि आसिफ एवं निजाम निवासीगण जौरासी साथियों के साथ मिलकर सोलानी नदी के पास गन्ने के खेत में गौकशी कर रहा है। सूचना पर बताए गये स्थान पर टीम द्वारा दबिश दी गई, तो मौके से दानिश पुत्र आलिम (25) निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन आरोपीगण गन्ने के खेत में छुपकर फरार हो गए। पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि उसने अपने साथियों आसिफ पुत्र मतलूब निजाम पुत्र निसार एवं आलिम पुत्र बशीर के साथ मिलकर एक भूरे रंग का बैल काटा है। उक्त फरार आरोपियों में से दो आरोपी आसिफ व निजाम को टीम के अन्य कर्मचारी गण द्वारा भी भागते हुए देखकर पहचाना गया। मौके से लगभग 280 किलोग्राम गौ मांस, 1 गौवंश सिर, 4 गोवंश खुर, एक गोवंश खाल व इसके अलावा गोकशी उपकरण तीन लोहे की छुरियां, एक कुल्हाड़ी, एक लोहे का सुवा, एक लकड़ी का गुटका, एक कांटा तराजू में वाट 500 ग्राम, 2 किलोग्राम, लगभग 700 ग्राम हल्के गुलाबी रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी एव कत्थई रंग की स्कूटी संख्या यूके 17जी 9321 टीवीएस जुपिटर बरामद हुई। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली रुड़की मे उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसआई आशीष कुमार, सिपाही प्रवीण, राकेश, योगेश व महिला सिपाही वर्षा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share