रुड़की। ( बबलू सैनी ) गौवंश संरक्षण टीम को सूचना मिली कि बकरा ईद पर कुछ लोगों द्वारा गौवंश पशु गौकशी के लिए लादपुर के खेतों में बांधे हुये हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए दरोगा आशीष कुमार मय टीम के बताये गये स्थान पर पहंुचे और देखा कि जावेद पुत्र स्व. जाहिद निवासी लादपुर कलां के घर के पीछे एक अन्य घेर से दो गाय व थोड़ी ही दूरी पर इस्तखार पुत्र जुल्फकार के घर के पीछे चार गौवंश पशु पेड़ों से बंधे हुये हैं। गांव के लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई, तो किसी ने भी छः गौवंश को अपना पशु नहीं बताया। इसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार को बुलाकर पशुओं का परीक्षण एवं टेगिकरण कराया गया तथा उक्त गौवंश पशुओं को कटान से बचाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से श्रीकृष्ण गोदाम गौशाला माजरा रुड़की में संचालक शिवप्रसाद त्यागी के सुपुर्द कर दिये और उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। जावेद का नाम गौकशी के अभियोग में प्रकाश में आ गया हैं तथा अज्ञात व्यक्तियों के संबंध मंे जानकारी जुटाई जा रही हैं। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार के साथ ही सिपाही प्रवीण खत्री, योगेश, राजेन्द्र, राकेश आदि शामिल रहे।