Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भूमिया खेड़ा मंदिर, सोत सत्ती मोहल्ला स्थित श्री आदर्श बाल रामलीला समिति का मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

भूमिया खेड़ा मंदिर, सोत सत्ती मोहल्ला स्थित श्री आदर्श बाल रामलीला समिति का मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भूमिया खेड़ा मंदिर, सोत सत्ती मोहल्ला स्थित श्री आदर्श बाल रामलीला समिति का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंच कर पूजा-अर्चना की एवं आरती में भाग लिया। पंडित बबलू शर्मा ने पूजा संपन्न कराई। मेयर गौरव गोयल ने शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर भगवान श्री राम को हम सभी का आदर्श बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें जो सत्य का मार्ग दिखाया, उस पर चलकर ही हम एक आदर्श जीवन यापन कर सकते हैं। भगवान श्रीराम का जीवन हमेशा संघर्षमय रहा और उन्होंने इस धरती से रावण रूपी पाप का विनाश कर जो संदेश दिया वह सनातन धर्म के मानने वालों के लिए एक गौरव की बात है। इस अवसर पर पार्षद संजीव राय टोनी, रोहित पुरी अध्यक्ष, सचिव नरेश पुरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, विनय गुप्ता, अमित धीमान, आलोक रोहेला, दीपांशु पुरी, अरविंद शर्मा, शशांक गोयल, अक्षित शर्मा, सुमित भारद्वाज, अमित रोहेला, अक्षय कनौजिया, नवीन पूरी, नमन पुरी, गौरव चौरसिया, अमित खोसला, विनीत पुरी आदि अनेक भक्तगण मौजूद रहे। कमेटी की ओर से मेयर गौरव गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share