रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी 30 जुलाई को मोहर्रम को लेकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रुड़की के सभी अखाड़ों के उस्ताद, खलीफाओं की बैठक ली गई, जिसमें शांति व्यवस्था बनाने हेतु विचार विमर्श के साथ रूट तय किये गए। साथ ही नई परंपरा न निकाली जाए ओर न ही नई रिवाज शामिल की जाए, जिस पर सभी ने सहमति दी। कोतवाल बीएल भारती ने अखाड़े के सभी उस्ताद, खलीफाओ से कहा कि किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कोई भी नई परंपरा शुरू करने दी जाएगी। साथ ही कहा कि अराजकतत्वों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर आजाद नगर के अंजुमन अकबरी अखाड़ा, शान ए अकबरी, साबरी अकबरी, बक्सा अखाड़ा रामपुर, साबरी अखाड़ा, पंचायती ताजिया के साथ सभी जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। सभी को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की लापरवाही व ऐ सामाजिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर खलीफा बोबी अख्तर, याकूब अहमद, अख्लाक अहमद, रियाज़ कुरैशी, मोहम्मद अहसान, डाक्टर इशान, साजिद अहमद आदि मौजूद रहे।