रुड़की।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने सट्टा लगाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार जुए एवं सट्टा कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कड़े निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के आदेश प्राप्त हुए है। उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत जुए व सट्टे के कारोबार के सम्बन्ध में मिली सूचनाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा सभी चौकी/हल्का प्रभारियों के साथ थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक कर्म०गणों की टीमें गठित की गई है तथा सभी को उपरोक्तानुसार उचित दिशा-निर्देश दिये गये है कि सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जुए व सट्टे की सूचना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करेंगे। जिसके क्रम में चेतक 46 में नियुक्त का0 विनोद बर्त्वाल व का0 सुरेश द्वारा रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए प्रदीप कुमार पुत्र जीवनराम निवासी म0न0 25 रिक्शा स्टैंड के सामने चन्द्रपुरी रोड़ के सामने 1,220 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 625 / 21 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का0 विनोद बर्त्वाल व का0 सुरेश शामिल रहे।