रुड़की।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पकड़े गए आरोपी का दूसरा साथी वारदात को अंजाम देते समय ही राहगीरों ने दबोच लिया था। जो कि नाबालिग था, पुलिस द्वारा उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया था।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में विगत दिवस हुई चेन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि शहर में बढ़ती चैन स्नेचिंग की वारदातों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि स्नेचर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान उर्फ मामा पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रामपुर डांडी को उप कारागार रुड़की के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैदल महिलाओं के पीछे रेकी करते हुए जाता है और मौका देखकर झपट्टा मारकर चेन छीन लेता है। उसने थाना क्षेत्र में दो स्नेचिंग की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम दिया, जिसमें पहली घटना 19 अगस्त को मिलन फार्म हाउस के पास की थी। वहीं दूसरी घटना 9 अक्टूबर को उपकारागार के सामने घटित की थी। आरोपी का दूसरा साथी 9 अक्टूबर को ही राहगीरों द्वारा पकड़ लिया गया था, जो कि नाबालिग था, जिसे बाद में पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया था। आरोपी के पास से छीनी गई चैन पुलिस ने बरामद की है। एसपी देहात ने बताया की आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, एसआई सुनील रमोला, सिपाही हरि सिंह, हसन जैदी शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार