रुड़की।
सट्टा की खाईबाड़ी करने, हुड़दंग मचाने व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के विभिन्न मामलों में गंगनहर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गंगनहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र में जारी अभियान के अंतर्गत चौहान डेयरी गणेशपुर ओर ब्लॉक गेट रुड़की से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों सुनील अग्रवाल पुत्र मनसुखलाल निवासी सुनहरा व अल्तमस उर्फ बटन पुत्र इरफान निवासी शेखपुरी रुड़की को 3,150 रुपये की नगदी व सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। टीम में सिपाही पूरण सिंह, बबलू कुमार, सुरेश सिंह व अनिल कुमार शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर गंगनहर पुलिस ने हुड़दंड मचाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में पुलिस कर्मियों ने देर रात कृष्णा नगर गली नंबर 20 में 4 युवकों को हुड़दंग मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार युवकों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जॉइंट मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विनोद बत्रा पुत्र परमानंद बत्रा निवासी गली नंबर 20 कृष्णा नगर, सेठ पाल पुत्र कर्ण सिंह निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर, लोकेश पुत्र सतपाल निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर व बिट्टू पुत्र मुकेश कुमार निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस टीम का0 संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, विजय सिंह शामिल रहे।
वहीं गंगनहर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी रामकुमार पुत्र काशीराम को रेलवे रोड़ चौहान डेयरी के पास से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 सुनील रमोला, का अनिल कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share