रुड़की।
7 मई को यशपाल बजाज निवासी पूर्वी अंबर तालाब ने गंगनहर थाने पर आकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान उनके भतीजे साहिल बजाज द्वारा उनके घर से उनका एक कैमरा, 25 चांदी के सिक्के, पायजेब और कुछ जमीनी कागजात चोरी कर लिए थे।
जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 359/21 धारा 457, 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया। जिसमें कार्रवाई करते हुए शनिवार को अभियुक्त साहिल बजाज को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अतुल नर्सिंग होम के सामने खंडहर मकान से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप-निरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र शामिल रहे।