रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज वादी अरविंद पुत्र सतपाल निवासी पश्चिमी अंबर तालाब जाटव बस्ती रुड़की गंगनहर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली गई है। जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरों की तलाश में किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विशाल उर्फ बोलर पुत्र विजेंद्र निवासी म.नं.- 146 पश्चिमी अंबर तालाब व अभियुक्त आसिफ उर्फ टाईड पुत्र बाँदा हसन निवासी म.नं- 135 माहिग्रान इमली रोड को चोरी की गई ई-रिक्शा बैटरी व वारदात में प्रयुक्त वाहन (स्कूटी) के साथ ईदगाह कब्रिस्तान के पास से दबोचा गया। पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश राणा, होमगार्ड राकेश शामिल रहे।
