रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, स्मैक, चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान बुधवार को समीम पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला नई बस्ती नवादा बदायूं थाना सिविल लाइन उत्तर प्रदेश को मतलबपुर के पास से 15.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाने पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। टीम में एसआई विक्रम बिष्ट, हे.कां. युनुस बेग, कां. रणवीर व अजय दत्त शामिल रहे।