रुड़की/संवाददाता
अवैध नशे के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 58.07 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चलाए गये अवैध नशे की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को 2 अभियुक्त मुकेश पुत्र राकेश (23) व रेनू पुत्र राकेश (26) निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर कोतवाली गंगनहर को कुल 58.07 ग्राम स्मैक मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें मुकेश से 30 24 ग्राम स्मेक व रेनू से कुल 27.83 ग्राम स्मेक मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियोग में पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मेक खरीद कर लाते हैं व स्थानीय युवाओं को दुगुने तिगुने दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई लोकपाल परमार, कां. रणबीर, संदीप, हसन जैदी, हरि सिंह, अमर व नरेश नेगी आदि शामिल रहे।