रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत दिवस भाजपा ने प्रदेश की 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, इनमें भाजपा ने मंगलौर सीट से पूर्व विधायक तेजपाल सिंह पंवार के बेटे दिनेश पंवार को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। जिसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि भाजपा से टिकट न मिलने के कारण जाट समाज भाजपा का विरोध कर सकता हैं। क्योंकि इस सीट पर मुस्लिम समाज के साथ ही जाट समुदाय भी बहुतायत संख्या में निवास करता हैं। लेकिन अब इस तरह की अटकलों पर विराम लगना शुरू हो गया हैं। वह इसलिए कि मंगलौर क्षेत्र के बड़े किसान नेता के रुप में पहचान रखने वाले भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंवार को पूर्णतः विजय दिलाने का ऐलान कर दिया हैं और जाट समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है, इसे सभी को मनाने का हक है। मंगलौर विधानसभा से टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन थी। लेकिन जैसा हाईकमान ने आदेश दिया, हम उसे स्वीकार करते हैं और हम सब मिलकर गांव-गांव व घर-घर जाएंगे और भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे। उन्होंने काजी निजामुद्दीन के समर्थकों द्वारा दिए गए ब्यान पर कि मंगलौर में कांग्रेस का मुकाबला बसपा से ना होकर भाजपा से है, को लेकर कहा कि बीजेपी का मंगलौर विधानसभा में केवल बसपा पार्टी से है। कांग्रेस का तो तीसरा नंबर भी आ जाए, तो गनीमत रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है और केवल विकास की बात करती है। उन्होंने कहा कि अगर मंगलोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जीत कर आते हैं, तो मंगलौर क्षेत्र जो विकास से कोसों दूर हैं, उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आहवान किया कि अगर मंगलौर विधानसभा में विकास चाहिए तो इस बार हाजी-काजी की राजनीति से हटकर भाजपा को वोट करें। तभी मंगलौर विधानसभा में विकास हो सकता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share