देहरादून।
कोरोना संकट काल के बीच उत्तराखंड में आगामी 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू रहेगा जारी। सिर्फ कल 1 बजे तक फल, दुग्ध, सब्जी, मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें खुलेंगी जबकि शराब और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 11 से 18 मई तक पूरे राज्य में कोविड कर्फ़्यू के चलते अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी की अनुमति होगी, जिसका कारण बताना पड़ेगा। 13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरे राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू जारी रहेगा। वही शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कल से उत्तराखंड में 18 से 45 साल के युवाओं के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा जिसमें 18 से 45 साल के सभी लोग कोविड-19 वेक्सिनेशन की डोज लगाएंगे। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में जाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।