Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा सीट से भाजपा नेता जुगेंद्र सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा आवेदन, पेश की मजबूत दावेदारी

झबरेड़ा सीट से भाजपा नेता जुगेंद्र सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा आवेदन, पेश की मजबूत दावेदारी

रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार जुगेन्द्र सिंह मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से उनके आवास पर मिले और उनके सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की तथा उन्हें बताया कि भाजपा सर्वसमाज के लोगों को सम्मान देने का काम कर रही हैं। एक मौका उन्हें भी दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह दिव्यांग हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दिव्यांग लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि अगर पार्टी से मुझे टिकट मिला, तो अन्य 5 राज्यों में भी इसका यह संदेश जायेगा कि भाजपा पार्टी दिव्यांगों को भी मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही हैं और इससे पार्टी को मजबूती भी मिलेगी और अन्य लोग भी जुड़ेंगे। उन्हांेने दावा किया कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ हैं और टिकट मिला, तो निश्चित रुप से 10 हजार वोटों से भी अधिक मतों से जीतकर पार्टी को विजयीश्री दिलाउंगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share