रुड़की। (आयुष गुप्ता )
कोर मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एवं हॉस्पिटल में छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज अध्यक्ष जेसी जैन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने नए वर्ष के छात्रों को अपनी व कॉलेज की ओर से शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि वार्षिक फ्रेशर पार्टी से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान धन्वंतरि वंदना का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोर मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एवं हॉस्पिटल के छात्रों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों द्वारा उत्तराखंडी पारंपरिक नृत्य एवं गीत, राजस्थानी नृत्य, रैम्प वॉक की सुंदर प्रस्तुति पेश की गई। अंत में
बीएएमएस से सूर्यांश को मिस्टर कोर तथा आकांशी को मिस कोर की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोर कॉलेज के एमडी श्रेयांश जैन, ग्रुप डायरेक्टर बी.एम. सिंह, डॉ. एस.पी. पांडेय उप कुलपति, डॉ. मनीष माथुर कुल सचिव, डॉ. देवेंद्र कुमार डायेरक्टर एडमिन, सचिन शर्मा प्रधानाचार्य नर्सिंग, डॉ. अर्चना काम्बले प्रधानाचार्य आयुर्वेदा विभाग, डॉ. विमल वरिष्ट सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।