रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से सांस, दमा, पुराना नजला, खांसी, टी बी आदि की औषधि खीर का निशुल्क शिविर पंचशील काली मंदिर रुड़की में आयोजित किया गया। संस्था के महासचिव इंदर बधान द्वारा संचालित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष एवं औषधि खीर के निर्माता वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ द्वारा मंगलाचरण और मुख्य अतिथि प्राचीन उदासीन जूना अखाड़ा के महंत जोगेंद्र महंत, नमो फाउंडेशन के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, होटल एसोसिएशन के महासचिव अश्वनी भारद्वाज, सुरेंद्र रोड, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह पाल द्वारा दीप प्रज्वलन व भगवान

धन्वंतरि की पूजा अर्चना माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया। महाकाल रामेश्वर धाम के अध्यक्ष व औषधि खीर के निर्माता वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि यह औषधि खीर गाय के दूध, साठी के चावल और दुर्लभ जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाकर चंद्रमा की किरणों में रात को रखी जाती है और प्रातः खाली पेट सेवन की जाती है। शरद पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा और मार्गशीर्ष की पूर्णिमा को यह आयोजन किया जाता है। यह औषधि खीर सांस, दमा, टीबी, पुराना जुकाम, नजला, खांसी आदि में लाभकारी है और इन्हीं रोगों से बचाव करती है। कार्यक्रम में आए हुए रोगियों से पूछने पर कई रोगियों ने इस खीर से होने वाले लाभ के लिए अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि जोगेंद्र महंत ने कहा कि हम स्वयं भी इस औषधि का लाभ ले रहे हैं, वास्तव में यह आयुर्वेद का एक अद्भुत नुस्खा है। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. बीएल अग्रवाल, प्रदीप सिंह पाल, रामकिशन गुरुकुल नारसन, अश्वनी भारद्वाज आदि ने विचार रखे। वहीं गोपाल राजू ने आए हुए सभी रोगियों से एक-एक करके अनुभव जाने। कार्यक्रम में सुरेंद्र रोड, डॉ. विजय कौशिक, संदीप भाटी, नवीन अरोरा, हर्ष अरोरा आदि ने सहयोग किया। वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि अगला शिविर 8 नवंबर और तीसरा शिविर 8 दिसंबर को आयोजित होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share