रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर शुगर मिल की प्रबन्ध निदेशक श्रेया साहनी की घर पर काम करने वाली एक महिला ने धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपये की धनराशि अपने खाते में जरूरत बताकर डलवा ली और उसके बाद वह काम पर ही नहीं लौटी। इस संबंध में जानकारी देते हुए इकबालपुर शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी राजबीर त्यागी ने बताया कि कमला सिकदार पत्नि मनेन सिकदार निवासी मानूपर ओम्मा पोस्ट अशोकनगर बिलासपुर उत्तर प्रदेश, को उनकी सिफारिश पर प्रबन्ध निदेशक श्रेया साहनी के यहां घरेलू कामकाज के लिए रखा गया था। इस दौरान कुछ दिन बाद ही महिला ने कहा कि मुझे घर पर पैसों की जरूरत हैं। इस पर मिल मालिक श्रेया साहनी द्वारा उसके खाते में दो लाख तथा पचास हजार रुपये डाल दिये। उसके बाद वह अपने घर छुट्टी चली गई। लेकिन जब काफी समय बीतने के बाद भी नहीं लौटी, तो फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन न तो रकम वापस की गई और न ही फोन उठाया। इसके बाद मिल के सुरक्षा अधिकारी राजबीर त्यागी 23 जून को उसके घर पहंुचे, जहां उसका भाई मिला, लेकिन कमला मौके पर नहीं मिली ओर कहा गया कि उधारी के पैसे लौटायेंगे। यह रकम आज तक भी नहीं दी गई। राजबीर त्यागी ने कहा कि मिल मालिक के साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी रचकर रकम हड़प ली गई हैं। इस संबंध में उन्होंने झबरेड़ा थानाध्यक्ष को एक तहरीर देकर आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर धनराशि दिलवाने की मांग की।