रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बटालियन के अधीनस्थ केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की के तीन कैडेट्स व मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज, रुड़की से एक कैडेट 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर उत्तराखंड राज्य की झांकी में राज्य का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। रुड़की शहर के लिए इन चारो कैडेट्स यूओ येशी, यूओ सलोनी रावत, सार्जेंट आशीष उपाध्याय व सार्जेंट अम्बिका थपलियाल का कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की झांकी के लिए चयन होना बहुत ही गर्व का विषय है। यह चारो

कैडेट्स अपनी अथक मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यूओ येशी राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में झांकी के अग्रभाग पर दिखाई देगी, यूओ सलोनी रावत व सार्जेंट आशीष उपाध्याय झांकी के मध्य योगा करते हुए व सार्जेंट अंबिका थपलियाल झांकी पर युवा आपदा मित्र ट्रेनिंग का हिस्सा रहेंगी। कमान अधिकारी द्वारा चारो कैडेट्स के माता-पिता से दूरभाष पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं दी गई व केएलडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य (डॉ) एमपी सिंह व सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार से वार्ता कर उनके महाविद्यालय के कैडेट्स की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके अतिरिक्त मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव व केयरटेकर वंदना चौहान को इस उपलब्धि को विद्यालय के भविष्य के लिये मील का पत्थर होना बताया। एनसीसी कैडेट्स के गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित होने में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार सुनील कुमार, प्रधान सहायक प्रमोद जोशी, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, हवलदार राजेन्द्र, नायक अभिषेक, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, डीईओ धर्म सिंह, संदीप बुड़ाकोटी, मीनाक्षी, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष आदि मौजूद रहे।









