रुड़की। ( बबलू सैनी )  आज ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फाउन्डर एंव राष्ट्रीय महासचिव एम.अ. साबरी द्वारा किये गए प्रयासों, सामाजिक कार्यो जैसे कोरोनाकाल मंे राशन वितरण, वेक्सिनेशन कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया गया, को देखते हुए नीती आयोग, पीरामल फाउण्डेशन व एनजीओ नोडल अधिकारी हरिद्वार नरेन्द्र यादव एवं रमेश चंद्र आर्य मुख्य शिक्षा अधिकारी उधमसिहं नगर द्वारा प्रशस्ति-पत्र/प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफराज अली ने कहा कि उनकी संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट पिछले 8 सालांे से लगातार गरीब, असहाय परिवारों एवं अनाथ छात्र- छात्राओं को लगातार राशन, दवाईयां, शिक्षा हेतू कॉपी -किताबें, सर्दियों से बचने हेतू गर्म कपड़े/कम्बल आदि सामग्री वितरित करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। जब भी कोई आपदा आई, तो ट्रस्ट की टीम ने आपदाग्रस्त लोगांे की सेवा की। ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों को देखते हुए ट्रस्ट की टीम को राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार से भी सम्मानित किया गया है। ट्रस्ट के चैरिटी कार्यो को देखते हुए ट्रस्ट को आयकर विभाग ने भी धारा 80जी मंे पंजीकृत किया है। ट्रस्ट के फाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने कहा कि जो किसी परेशान व्यक्ति की मदद करने मंे आनंद मिलता है, वह और किसी काम में नहीं मिलता। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है की कि हमेशा हम सबको और हमारी टीम को सेवा करने की ताकत दें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share