Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री इमरान देशभक्त ने लगवाई कोरोना वेक्सीन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री इमरान देशभक्त ने लगवाई कोरोना वेक्सीन

रुड़की। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जहां पूरे देश में मौत का तांडव मचाया है, वहीं अब तीसरी लहर आने का डर भी देशवासियों को भयभीत कर रहा है। ऐसे में किसी बिना भय के कोरोना वैक्सीन लेते हुए देश को कोरोना मुक्त बनाने में सभी नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्राी इमरान देशभक्त ने वैक्सीन की पहली रोज लेते हुए कहा कि हमें अपफवाहों से बचकर कोरोनारोधी टीकाकरण कराना चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोना से आज विश्वभर के लोग परेशान हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसी संकट की घड़ी में जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए भारत के वैज्ञानिकों ने जो वैक्सीन बनाई है वह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जीवन को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी का दायित्व है कि वे वैक्सिन लगवाएं। भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन निशुल्क जन-जन को लगवाने के लिए पहुंचाई गई है, जिसे भयमुक्त होकर लगवाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share