रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में ब्रह्माकुमारीज केंद्र रुड़की पर मनाया गया। गुरुवार को इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड किसान आयोग के अध्यक्ष रहे चैधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर आकर सुखद अनुभूति हुई है और यदि किसान आध्यात्म को अपनाकर ईश्वरीय याद में खेती करता है, तो उसे सुख, शांति, प्रेम, भाईचारा सब-कुछ मिल जाएगा। उन्होंने माना कि मौजूदा समय मंे किसानों की आर्थिक हालत अच्छी नही है, लेकिन यदि हम नौकरी के पीछे भागने के बजाए खेती कार्यो पर ध्यान दंे, तो स्वयं को खुशहाल करने के साथ-साथ देश को भी खुशहाल बना सकते है। विशिष्ट अतिथि पूर्व खण्ड विकास अधिकारी रणजीत सिंह पुंडीर ने कहा कि किसान परिवारों में जो परिवार का सदस्य खेती कर रहा है, उसको अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग देने की आवश्यकता है। उन्होंने जीवन के जंजाल से मुक्ति के लिए ध्यान योग को बेहतर उपाये बताया। उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद के बजाए बाॅयो खाद से जैविक खेती करके हम उन्नत व रोगमुक्त फसल पैदा कर सकते है। ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके गीता ने किसानों को देश दुनिया का अन्नदाता बताया और किसानों को सम्मान देने व उनकी खेती को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए योगिक खेती के उपाय सुझाये। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों पर राजयोग के अभ्यास से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है। बीके रजनी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय व स्वागत श्रीगोपाल नारसन द्वारा किया गया। साथ ही केंद्र प्रभारी बीके गीता ने अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर, बीके बबिता ने बुके देकर व ईश्वरीय सौगात देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर शिवकुमार, राजबाला, रेखा, डाॅ. सपरा, अनिल कुमार, पूनम आदि मौजूद रहे।