रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र के पोडोवाली गांव के साथ ही विभिन्न गांवों में जाकर महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई तथा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने
संविधान का निर्माण कर सभी को बराबरी का अधिकार दिलाया। इसमें न कोई छोटा हैं, न कोई बड़ा। साथ ही उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। तभी दबे-कुचले व शोषित वर्ग के लोगों का भला हो सकता हैं। वह महान प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान से शोषित व पिछड़े वर्ग के लोग मुख्य धारा से जुड़ पाये और उन्हें तरक्की का नया आयाम मिला। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय चौधरी द्वारा हर घर नल, हर घर जल के तहत बनाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण कराया गया, जो पूरी तरह सोलर पॉवर से चलती हैं। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आशा जताई कि अब हर घर को जल शीघ्र प्राप्त होगा। इसके साथ ही वह ढाढेकी व कुआंखेड़ा मार्ग पर स्थित कुटिया के सौन्दर्यकरण के कार्य सम्पन्न होने पर निरीक्षण करने पहंुचे। वहां मौजूद लोगों ने ठाकुर संजय सिंह की समाजसेवा को सराहा और कहा कि यह सब उनके अथक प्रयास से संभव हुआ हैं। इसके बाद वह डुमनपुरी गांव में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पहंुचे और प्रसाद चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। बाद में भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गोपाल कुंडलीवाल, रजत सिंदूरिये, सोनू चौधरी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।