रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज विधानसभा भगवानपुर के ग्राम हबीबपुर निवादा व सिकरोढ़ा में दलित समाज के लोगों ने लोकप्रिय नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश का फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही सुबोध राकेश को आश्वस्त भी किया कि वह आगामी चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चिित रुप से भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र को चमन बनाने का काम करूंगा, जो कार्य पिछले साढ़े सात सालों में पूरे नहीं किये जा सके, उन्हें वह पांच सालों में पूरा करके दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बड़े भाई स्व. सुरेन्द्र राकेश के कार्यकाल में भी क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हुआ था और आप के लोगों के आशीर्वाद से आगे भी विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर प्रदीप चेयरमैन, चंदकिरण, विकास सैनी, दीपक, दिनेश सैनी, संदीप सैनी, अंकित, कमल सैनी, राजेन्द्र सैनी, सुशील, मनोज, बालचंद चमार, सुमित, पिंटू, योगेश, राकेश, मुकेश, सुरेश, अरविंद, कपिल, कुलदीप, सौरभ, मांगेराम, अंकित, ऋषिपाल, ऋतिक, पवन, शीशराम, गुलाब, मेहर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share