रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर क्षेत्र के जहाजगढ़ व बालेकी गांव में डॉ. अम्बेडकर दलित एकता मिशन संस्थान की ओर से अनुसूचित जाति की महिलाओं को निःशुल्क सिलाई, ब्यूटी फैशन, कम्प्यूटर शिविर का पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान सुबोध राकेश ने सभी महिलाओं को काम करने की सलाह दी और कहा कि महिलाओं को बढ़-चढ़कर अपने कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर सपना देवी, राखी देवी, प्रीति, दीपा, कार्तिक, संदीप, अमित, उमेश, सुलेख, इसम आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर बहबहलपुर गांव में दलित समाज की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि सत्संग से सीख लेकर हमें गुरू रविदास के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया था कि यदि मनुष्य का मन साफ हो तो ईश्वर को किसी भी रुप में पाया जा सकता है। इस मौके मांगेराम दास, महात्मा मेघराज दास, राजकुमार ब्रह्मचारी, संजीत, मुल्कीराज, गोपाल, रोहताश, ईश्वर चंद, श्यामलाल, इश्कलाल आदि मौजूद रहे।