रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर 24 सफरपुर सीट से अपनी ताल ठोक दी हैं। वह लगातार पंचायत क्षेत्र में घूमकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। यही नहीं गांव-गांव जाकर नुक्कड़ बैठक के दौरान लोगों को भाजपा की करनी और कथनी भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार हैं, लेकिन इस सरकार में जनता के काम नहीं होते। यही नहीं बसपा, सपा का भी यहां कोई जनाधार ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब सूबे में कांग्रेस की सरकार थी, तो आम जनता के काम आसानी से हो रहे थे। यही नहीं केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का भारी भरकम कर्ज भी माफ कर दिया था। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी हैं, जो किसान, मजदूर हितेषी हैं। चुनाव के दौरान आप लोगों को बहकाने के लिए अनेक लोग आयेंगे, लेकिन उनके बहकावे में नही आना हैं और मेरे पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि वापस लौटकर जनता के बीच नहीं आता। जबकि वह उनके बीच के रहने वाले हैं और यही रहकर आम जनता के काम करेंगे। इसके लिए आपके प्यार के जरूरत हैं। ग्रामीणों ने मो. अयाज को भरोसा दिया कि इस बार उन्हें भारी मतों से जिताकर हरिद्वार की पंचायत में भेजा जायेगा। बतातें चले कि मो. अयाज सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाते हैं और पार्टी भी उन्हें इस सीट पर चुनाव में मैदान में उतारेगी। जिस प्रकार का समर्थन उन्हें आम जनता का मिल रहा हैं, निश्चित रुप से वह आने वाले चुनाव में भारी मतों से विजयी हासिल करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share