रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने मुस्लिम भाईयों के बीच पहंुचकर ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही सभी को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोलते हुए डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि ईद पर्व शांति का प्रतीक हैं। झबरेड़ा में सर्वसमाज के लोग इस पर्व को मिल-जुलकर मनाते हैं तथा एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक झबरेड़ा में किसी प्रकार का कोई उन्माद, आपसी मतभेद नहीं हुआ। जबकि देश के कई अन्य शहरों में बहुत कुछ देखने को मिला। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों के साथ खुशी-खुशी ईद मनाई। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी डॉ. गौरव चौधरी का मुंह मीठा कराया। डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि इस्लाम में जो व्यक्ति अपनी आय में से ईद के दिन खैरात करता हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनिंदा लोग ही ऐसे हैं, जो समाज को बांटने का काम करते हैं, जबकि यहां सभी धर्मों के लोग बड़े प्यार और भाईचारे से रहकर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, जो हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल हैं।