रुड़की। आज गुरूकुल नारसन स्थित राजा महेन्द्र प्रताप इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिवस ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ के रुप में मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह एक किसान नेता होने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री रहे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने किसानों और मजदूरों के हितों के लिए बेहतर काम किया। देशहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए उन्हें उपहार भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि कॉलेज में जो छात्र हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लेकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होगा, उसे पूर्व पीएम स्व. चौ. चरण सिंह स्कॉलरशिप पुरस्कार 5100- 5100 रुपये देकर उनकी ओर से सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान डॉ. गौरव चौधरी ने सभी छात्रों से मेहनत के साथ पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आहवान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. गौरव चौध्री ने कहा कि परीक्षाओं से घबराये नहीं बल्कि उसके लिए अभी से तैयारी करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।