रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व राज्यमंत्री चौ. आदित्य राणा ने मंगलौर गुड़ मंडी स्थित इण्डियन ओवरसिज बैंक प्रबन्धन पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी हैं। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा ने तहरीर में बताया कि उनका इण्डियन ओवरसिज बैंक की मंगलौर शाखा में पिछले कई सालों से करंट खाता खुला हुआ हैं। जिसमें लाखों रुपये का लेन-देन होता रहा हैं। इसी बीच उनके खाते से 3 लाख 51 हजार रुपये टीडीएस के नाम पर काट लिये गये। जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से इस बाबत जानकारी ली। तो उन्होंने रकम खाते में वापस डालने की बात कही। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनके खाते में कोई रकम नहीं आई। इस पर उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, किन्तु फिर भी मामले का कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद उन्होंने आज बैंक कर्मियों के साथ-साथ मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण को भी अवगत कराया। वहीं बैंक मैनेजर की छुट्टी पर होने के कारण बैंक की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार